दैनिक मूक पत्रिका कांकेर – (भानुप्रतापपुर ) सरकार द्वारा किए जा रहे जन विरोधी कार्यो के विरोध में आम जनता के साथ मिलकर जन आंदोलन किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोयला, पानी, मानव संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने के बाद भी सरकार द्वारा विद्युत दर में वृद्धि की जा रही है। जबकि यही छत्तीसगढ़ की सरकार अन्य प्रदेश में बिजली देकर उन प्रदेशों से कम दर ले रही है। और छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं से ज्यादा दर लेकर उन्हें बिजली दिया जा रहा है। इसके विरोध में शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में आंदोलन किया जा रहा है। इसी तारतम में शिवसेना द्वारा एस, डी, एम भानुप्रतापपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंप कर छत्तीसगढ़ के निवासियों हेतु विद्युत दर विधि वापस लेने की मांग किया गया। क्यों कि छत्तीसगढ़ सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण पूरे छत्तीसगढ़ की जनता गरीबी में जी रही है। उसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत दर में वृद्धि किया जाना यह छत्तीसगढ़ के आम गरीब जनता के ऊपर कुठाराघात होगा। इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार अपना यह अलोकतांत्रिक निर्णय वापस लेते हुए छत्तीसगढ़ के आम जनता हेतु विद्युत दर वृद्धि वापस ले