दैनिक मूक पत्रिका कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित रानी दहरा वाटर फॉल में आज घूमने पहुंचे 2 लोग बह गए, जिनमें से एक की मौत हो गई और एक लापता है. दोपहर के बाद अचानक जल स्तर बढ़ा और तेज बहाव में दोनों बह गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और NDRF के साथ लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मुंगेली निवासी नरेंद्र पाल (45 वर्ष), पिता- औतार सिंह के रूप में हुई है, जिसका शव झरने से लगभग 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है. जबकि दूसरे व्यक्ति को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया है और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

वहीं इसी झरने में हुई दूसरी घटना में मुंगेली से आए 30 लोगों के ग्रुप में से एक युवक लापता हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आखिरी बार उसे ऊपरी झरने की ओर जाते देखा गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है.

फिलहाल पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. लापता हुए शख्स का ढूंढने की कोशिश की जा रही है. लेकिन दिन ढलने की वजह से अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही हैं.

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *