दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर.
छत्तीगसढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में डीईओ रजनीश तिवारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राहत की बात रही कि कार में मौजूद उनकी पत्नी सुरक्षित है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. 

जानकारी के मुताबिक,  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के डीईओ रजनीश तिवारी खुद ही कार ड्राइवर कर रहे थे. मंगला चौक के पास उनकी कार एक्सीवेटर वाहन से टकरा गई. हादसे में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया. कार में उनकी पत्नी भी सवार थी, जो हादसे में सुरक्षित बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. 

घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई है. हादसे के कारणों का पता लगया जा रहा है. 

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *