दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सावन उत्सव का आयोजन वृन्दावन हॉल भटगांव में किया गया । कार्यक्रम की मीडिया प्रभारी श्रीमती नेहा अतुल श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गयी के काफी संख्या में समाज की महिलाओं की उत्साहजन उपस्थिति के बीच विभिन्न खेल जैसे नींबू रेस सोलह सिंगार थम्बोला ,डांस ,कुर्सी दौड़ ओर गायन का आनंद सभी महिलाओं ने उठाया । कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश अध्यक्ष विनीता श्रीवास्तव एवम जिला अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने बताया के काफी संख्या में महिलाओं ने सावन उत्सव का आनंद लिया साल में एक बार होने वाले इस आयोजन का इंतज़ार हर साल समाज की महिलाएं करती है और काफी आनंदित होती है। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर संरक्षक रज्जन श्रीवास्तव जी ,प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खरे जी कोशाध्यक्ष पि.के वर्मा जी ,जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी,निर्मल निगम,राकेश वर्मा ,युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव उपस्थित थे।
विशेष अतिथि के रूप में संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम मजूद थे ।कार्यक्रम में सोनम श्रीवास्तव सावन सुंदरी बनी इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान हेतु डॉ संध्या वर्मा,डॉ नीलम सहाय,सोनम श्रीवास्तव एवम सीमा वर्मा जी का सम्मान किया गया।युवा विंग की तरफ से सभी महिलाओं को पौधा वितरण कर हरयाली के लिए जागरूक किया गया। सुरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम का संचालन नीलम श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा आभार ज्योति श्रीवास्तव ने प्रगट किया।कार्यक्रम में महिला सरंक्षक श्रीमति उषा रज्जन श्रीवास्तव एवम श्रीमती छाया खरे ,श्वेता श्रीवास्तव,सुषमा श्रीवास्तव, कनक वर्मा,सारिका वर्मा ज्योति श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव ,नमिता श्रीवास्तव,मंगला श्रीवास्तव, ज्योति खरे,अरुलता श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, डॉ.साध्या श्रीवास्तव,श्रीमती पीके वर्मा, नमिता संजय श्रीवास्तव,काजल सिन्हा, शीतल श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, शिला खरे,दिव्या वर्मा,प्रतिभा वर्मा,आशा श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव, कुसुम अस्थाना, अंजना खरे,पूजा वर्मा, जया श्रीवास्तव और बड़ी संख्या में महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रही।