दैनिक मूक पत्रिका रायगढ़। रविवार की दोपहर शराब के नशे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जूटमिल थाना क्षेत्र के जेलपारा निवासी निर्मल लहरे(29) ने दोपहर 1 बजे के आसपास अपने ही घर के चुन्नी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब उसके कमरे में पहुंचे तो निर्मल को फांसी पर लटकता देखा। लोगों ने बताया कि निर्मल शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। परिजनों के अनुसार सुबह से निर्मल शराब के नशे में था। किस कारण से उसने आत्महत्या की, इसकी जानकारी परिजन को भी नहीं है। फिलहाल जूटमिल पुलिस सूचना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच कर रही है।
