महामंत्री रितेश पटेल के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में सामने आई कांग्रेस पार्टी


दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव – जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बुधराम नेताम के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार से मिलकर दीपक वैष्णव के खिलाफ तत्काल उचित कार्यवाही की मांग की उनका कहना था रितेश पटेल हमारे कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी संगठन के प्रभारी महामंत्री हैँ जिनके खिलाफ एक दीपक वैष्णव नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप्प ग्रुप मे अनर्गल टिप्पणी की है जिसके संबंध मे रितेश पटेल ने दिनांक 19 जुलाई को लिखित शिकायत कोंडागांव थाना कोतवाली मे दर्ज कराई है साथ ही सोशल मीडिया मे वायरल हो रहे दीपक वैष्णव द्वारा किये गए कमेंट्स की स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया गया है।चुंकि रितेश पटेल हमारे संगठन के प्रमुख पदाधिकारी हैं उनके खिलाफ की गयी टिप्पणी से उनकी व्यक्तिगत छवि के साथ साथ पार्टी की बदनामी भी हो रही है,दीपक वैष्णव के द्वारा किये गए कमेंट्स मे 700 पेज का प्रमाण पुलिस के पास होना बताया गया है, ऐसे कौन से मामले हैँ रितेश पटेल के खिलाफ जिसमे 700 पेज के प्रमाण हैँ जिला कांग्रेस कमेटी यह जानना चाहती है साथ ही कमेंट्स मे कलेक्टर महोदया को भी संज्ञान मे लेने की बात लिखी गयी है एवं यह भी लिखा गया है कि “अब देखने वाली बात होगी कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक कहे जाने वाले वाय अक्षय कुमार मसले मे क्या बोलते है” कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल का कहना था,हमें तो यह पता है आप ही जिले के पुलिस कप्तान हैँ और इस तरह कि टिप्पणी हमें अशोभनीय लगी है, कहीं न कहीं उक्त व्यक्ति के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया गया है।दीपक वैष्णव द्वारा किये गए कमेंट्स से कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्रवासियों में काफ़ी रोष है हम उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हैँ ताकि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस मामले को लेकर कोई प्रदर्शन करने की जरूरत न पड़े। कोंडागांव जिला शांत क्षेत्र है दीपक वैष्णव जैसे व्यक्ति द्वारा ऐसी टिप्पणी कर शांत क्षेत्र को अशांत करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो की क्षेत्र के लिए एक गंभीर विषय है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही मे विलम्ब होने कि स्थिति मे पार्टी आंदोलन का रुख अपनायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया और कहा मामले की गंभीरता को देखते हुए दीपक वैष्णव के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाए जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल ना बन सके।इस दौरान जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा, प्रदेश सचिव सकुर खान,कार्यकारी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, मंडल अध्यक्ष नंदू दीवान,आई टी सेल जिलाध्यक्ष रवि गोयल, युवा कांग्रेस महासचिव श्रीराम नेताम सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *