दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर – छत्तीसगढ़ सरकार में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता, कौशल विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने बीते सोमवार को बस्तर जिले में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतेंगा एवं घोटिया में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिससे क्षेत्र में अधोसंरचना और जनसुविधाओं का विस्तार होगा। इन कार्यों की कुल लागत 42 लाख 40 हजार रुपए है।
मंत्री कश्यप ने सालेभाटापारा में लच्छिधर घर के पास 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 2 मीटर पुलिया के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी तरह, रतेंगा में किरमबाई नाला पर ₹5 लाख की लागत से 2 मीटर पुलिया का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया। ये पुलियाएं स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएंगी, खासकर बरसात के मौसम में क्षेत्र के लोगों को बहुत अधिक राहत मिलेगी।
इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में सार्वजनिक सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से 12 लाख 40 हजार रुपए की लागत से उचित मूल्य की दुकान भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। यह नई दुकान स्थानीय लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख रुपए की लागत से एक व्यावसायिक परिसर का भी भूमिपूजन किया गया, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार का साधन मिलने के साथ ही अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद है।
घोटिया के अटारगुडा पारा में टिबुराम बघेल के घर के पास 5 लाख रुपए की लागत से एक और 2 मीटर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया गया। यह पुलिया भी स्थानीय कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी।
इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ये विकास कार्य क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिला पंचायत बस्तर अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, जनपद पंचायत बस्तर अध्यक्ष संतोष कुमार बघेल, उपाध्यक्ष श्रीमती जयबती कश्यप, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता बघेल, ग्राम पंचायत नारायणपाल की सरपंच श्रीमती जानकी बघेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे
