एस डी एम गीदम मीडिया के सवालों के जवाब दिए बगैर ही चले गए


दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले के गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत झोड़ियांबाढ़म में विगत 02 माह पूर्व नक्सली पीड़ितों हेतु दंतेवाड़ा विधायक एवं कलेक्टर की उपस्थिति में इंदिरा आवास का भूमि पूजन हुआ था, करीबन 35 नग मकान नक्सली पीड़ितों को बनाकर दिया जाना था, जिसके लिए नींव रखी गई है ,लेकिन अब ग्राम वासियों का कहना है कि बिना ग्राम सभा के अनुमति के शासन ने हमारे ग्राम में नक्सली पीड़ितों को जमीन मुहैया कराई है।
आज ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गीदम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गीदम बलराम ध्रुव,सरपंच,सचिव, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे और सभी ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में 35 नग मकान जो नक्सल पीड़ित लोगों के लिए बनाया जा रहा है उसका विरोध किया गया है।एवं ग्राम सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि किसी भी स्थिति में नक्सल पीड़ित लोगों को ग्राम पंचायत क्षेत्र में बसने नहीं दिया जाएगा। ना ही बिना ग्राम सभा के अनुमति बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य होगा।


अब O2 माह पूर्व हुए इन 35 नग मकान शासन प्रशासन के लिए गले में फंसी हड्डी के समान हो गई है,अब देखना लाज़मी होगा कि शासन प्रशासन नक्सल पीड़ित लोगों के आवास को लेकर कौन सा रास्ता निकालती है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *