दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – माखीजा परिवार के प्रतिष्ठित नागरिक, पाटलिपुत्र नगर लोयोला स्कूल के पास लिंगियाडीह बिलासपुर निवासी स्व. देशा सिंह माखीजा के सुपुत्र गुरुबचन लाल माखीजा जी का 88 वर्ष की उम्र में स्वर्गारोहण 21/07/25 सोमवार की देर रात्रि 1:58 मिनट में हो गया। उनका अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे निवास स्थान से सरकंडा मुक्तिधाम के लिए निकाली गई और विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर परिवारजन, सहित समाज के लोग तथा नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित लिए।
वे स्व. मदन लाल माखीजा व वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार मखीजा के पिता जी और जतिन माखीजा, पत्रकार नीरज माखीजा, जय माखीजा के दादा व अवयुक्त माखीजा के परदादा थे।।स्व. गुरुबचन लाल माखीजा अपने पीछे 3 बेटियों दामाद समेत नाती पोतों,परपोता समेत पूरा भरा परिवार छोड़कर चले गए। प्रेस क्लब चांपा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
