दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी – श्रीराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी व्यासनगर थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा ने मामले में बीते शनिवार को पीड़िता घर में थी तभी आरोपी द्वारा सूनेपन का फायदा उठाकर बेइज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 321/25 धारा 74, 333 बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रीराम यादव निवासी व्यासनगर थाना पामगढ़ को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर घटना के सम्बंध मे पुछताछ किया किया जो सुनेपन का फायदा उठाकर महिला से छेड़छाड़ करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
