हर्षोल्लास पूर्वक मनाने बैठकों का दौर जारी


दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – बीजापुर स्थित गोंडवाना भवन में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जग्गूराम तेलामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी समाज प्रमुखों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
बैठक में पिछले वर्ष के विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई। तत्कालीन आयोजन समिति ने बीते वर्ष के कार्यक्रम से जुड़े व्यय का पूरा ब्यौरा भी समाज प्रमुखों के समक्ष प्रस्तुत किया।

रक्षाबंधन के चलते कार्यक्रम में आंशिक बदलाव संभव

समाज प्रमुखों ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण आम सभा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किए जाने की चर्चा हुई। हालांकि, आम रैली और सामूहिक नृत्य जैसे पारंपरिक कार्यक्रम पहले की तरह ही आयोजित करने पर सर्वसम्मति बनी है। यह निर्णय आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने और पर्व को भव्यता से मनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

24 जुलाई को होगा नई आयोजन समिति का गठन

समाज प्रमुखों ने जानकारी दी कि आगामी 24 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति 2025 के गठन को लेकर एक और महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अगले वर्ष के आयोजन की रूपरेखा भी तय की जाएगी।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न समाजों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया, जिनमें हल्बा समाज के बीआर साहनी, मुरिया समाज के तेलम पाण्डुराम, उरांव समाज के पीआर भगत, कंवर समाज के कमलेश पैंकरा, गोंडवाना समन्वय समिति के अमित कोरसा, गोंड समाज के कामेश्वर दूब्बा, कुड़ुक उरांव समाज के जूलियस तिर्की सहित बीएल पुजारी, पाकलू तेलाम, सतीश मंडावी और अन्य समाज प्रमुख शामिल थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed