दैनिक मूक पत्रिका कांकेर :- नरहरपुर विकासखंड के ग्राम चंवाड़ में बीती रात को सो रही महिला पर भालू ने हमला बोल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वन विभाग को खबर मिलते ही मदद के लिए टीम अस्पताल भी पहुँची।
जिले के कई ईलाकों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती रात को ग्राम चंवाड़ निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला जानो बाई अपने घर में सो रही थी, तभी रात को भालू घर में घुस आया और अचानक हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आई हैं। बुजुर्ग महिला के चिल्लाने पर परिवार के अन्य सदस्य बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए आए और घटना की जानकारी वन विभाग को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नरहरपुर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल बुजुर्ग महिला को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल कांकेर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।
भालू और तेंदुआ की आवक बनी रहती है
घटना के बाद चवड़ गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में भालू और तेंदुआ नजर आते रहते है और इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सो रही महिला पर घर में घुसकर भालू ने हमला बोला है। मामले को वन विभाग ने संज्ञान में लिया और ईलाके में गश्त को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों ने जंगल से सटे गांवों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की भी मांग किया है।