दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले की पावन धरती में बीती रात भक्ति की अनुपम छाया में सराबोर हो उठी, जब श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित मनुहार कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम बाबा के दरबार में भावपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई।
यह आयोजन श्याम प्रेमियों के लिए आस्था, भक्ति और आत्मिक सुख का अद्वितीय संगम बना, जहाँ भजन, आरती और श्रद्धा की गूंज से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ गौरव साहू, लक्की साहू, निखिल साहू सहित श्याम भक्तों की बड़ी संख्या कार्यक्रम में सम्मिलित हुई और बाबा के दरबार से दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्ति की यह अविरल धारा यूं ही बहती रहे, और खाटूवाले का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। इस मंगलकामना के साथ कार्यक्रम का समापन भावपूर्ण वातावरण में हुआ।