दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासत ने एक नया मोड़ ले लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को भारत का अगला उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मांग की है। यह मांग उस समय सामने आई है जब मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त होने के बाद देश नए उपराष्ट्रपति की ओर देख रहा है।
* पत्र में प्रमुख बातें:
दीपक बैज ने अपने पत्र में लिखा कि
“छत्तीसगढ़ जैसे अपेक्षाकृत छोटे राज्य से आने वाले रमेश बैस जी ने राष्ट्रीय राजनीति में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वे 7 बार रायपुर से सांसद रहे हैं, केंद्रीय मंत्री पद भी संभाला है और हाल ही में झारखंड के राज्यपाल के रूप में भी सफल कार्यकाल पूरा किया है। ऐसे अनुभवी, समावेशी और गरिमामय व्यक्तित्व को उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद पर आसीन करना छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय होगा।”