जिले के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक चार माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।जवानों ने मौके से इंसांस और एसएलआर राइफलों सहित बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की हैं।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार यह मुठभेड़ 26 जुलाई की शाम से लगातार रुक-रुक कर जारी है। माओवाद प्रभावित इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।हालांकि,ऑपरेशन अभी भी जारी है, ऐसे में मुठभेड़ के सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य रणनीतिक जानकारियों को सुरक्षा कारणों से फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है।घटनास्थल पर सघन तलाशी अभियान लॉन्च किया गया है।पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *