अवैध मादक पदार्थ गांजा 925 ग्राम के साथ आरोपी गिरफ्तार
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, श्रीमती संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
इसी क्रम में 26 जुलाई 2025 को थाना बेरला स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम तिलाई का रहने वाला पी. वेंकटेश राव उम्र 40 वर्ष के द्वारा अवैध रूप से अपने घर में मादक पदार्थ गांजा लोगों को बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर थाना बेरला एवं सायबर सेल स्टाफ द्वारा सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी पी. वेंकटेश राव पिता पी अप्पा राव उम्र 40 वर्ष, निवासी तिलई, थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से एक छींटदार प्रिंट कपड़े का थैला गुलाबी रंग का जिसके अंदर खाकी कलर के पालीथीन के अंदर मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 925 ग्राम को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि पुरूषोत्तम कुलार्य, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, संजय पाटिल, पीलाराम साहू, नुरेश वर्मा, रेखन साहू, संतोष धीवर, जय किशन साहू एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*इस कार्यवाही से यह स्पष्ट हो गया है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। पुलिस का संदेश:अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी।