दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शास. नत्थूजी जगताप न. पा. नि. उ. मा. विद्यालय धमतरी के कक्ष में 27 जुलाई को समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य की विनम्र काव्याँजली डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की सुनहरी यादें प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती सुनिता पँद्रो म. प्र. भोपाल, विशिष्ट अतिथि अँतर्राष्ट्रीय सुफी गायक सुरेश ठाकुर रायपुर, बिशालसिंह धुर्वे नेशनल अवार्ड प्राप्त कलाकार कवि बालोद, महेंद्र दास मानिकपुरी, भजन गायक दुकालु यादव व सुशीला देवी बाल्मीकि सँरक्षक, तथा प्रदेशाध्क्ष जी. आर. बँजारे ज्वाला मँच पर विराजमान रहे।इस अवसर पर देश के पूर्व महामहिम राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी को याद करते हुए उपस्थित कवियों ने काव्य पाठ व नमन कर श्रद्धांजलि दी । वहीं प्रदेश के उत्कृष्ट चालीस विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों हेतु अवार्ड 2025 राज्य अलँकरण से अलँकृत किया गया है। जिसमें बेमेतरा जिला से ग्राम सुरकी हेमाबँद निवासी लता बाई मारकण्डे को समाज सेवा के क्षेत्र में मिनी माता सम्मान से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। व बाबा साहब डा.भीम राव अँबेडकर स्वाभिमान अवार्ड 2025 बँशी लाल मारकण्डे सेवानिवृत लाईन इँस्पेक्टर ग्राम सुरकी हेमाबँद को राज्य अलँकरण प्रदान कर अलँकृत किया गया है।

इस अवसर पर सचिव प्रेम सायमन, लक्ष्मी डहरिया, राजमहँत कुँवर दास डहरिया, डा. गोकुल बँजारे चँदन सहित प्रदेश के कवि साहित्यकार, कलाकार, गायक, वादक व अन्य प्रतिभा वान लोग उपस्थित रहे।