दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – वर्तमान खरीफ सीजन 2025 में बेमेतरा जिले की देवकर तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सहसपुर (वि.ख. साजा) ने उर्वरक वितरण और कृषि सहायता के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धि दर्ज की है। कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे समिति से जुड़े कुल 1385 पंजीकृत कृषकों में से 1332 कृषकों ने संतुलित उर्वरक का उठाव कर लिया है, जो कुल का 96% है। इससे क्षेत्र में कृषि कार्य सुचारू और सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
उप संचालक एम डी डडसेना ने बताया की समिति द्वारा वितरित उर्वरकों में यूरिया 188.280 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 100.850 मीट्रिक टन, डीएपी 55.150 मीट्रिक टन, पोटाश 37.900 मीट्रिक टन, जिंक सल्फेट: 1.035 मीट्रिक टन, धान बीज स्वर्णा 120 क्विंटल, धान बीज (महामाया) 60 क्विंटल का वितरण किया जा रहा हैं |
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित योजनाओं के अंतर्गत किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर खाद, बीज एवं नगद ऋण सुविधा भी प्रदान की जा रही है। देवकर की सेवा सहकारी समिति सहसपुर के माध्यम से अब तक 2.37 करोड़ रुपए से अधिक की राशि कृषकों को वितरित की जा चुकी है, जिससे वे आत्मनिर्भर होकर खेती-किसानी में लगे हुए हैं। समिति प्रबंधक ने बताया कि डीएपी की सीमित आपूर्ति के मद्देनजर, कृषि विभाग के मार्गदर्शन में किसानों को एसएसपी , यूरिया, पोटाश तथा एनपीके जैसे विकल्पों की ओर प्रेरित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप 88% से अधिक किसानों को संतुलित उर्वरक वितरण सफलतापूर्वक किया गया है। संतुलित पोषण के माध्यम से किसानों की फसलों की गुणवत्ता में सुधार और उत्पादकता में वृद्धि देखी जा रही है।
यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता और आत्मनिर्भर कृषि व्यवस्था की दिशा में एक सशक्त कदम है। देवकर क्षेत्र के किसान बंधु योजनाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए खेती-किसानी में जुटे हैं, जिससे क्षेत्र में समृद्धि और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
