दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि उनके अधीनस्थ समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-ऑफिस एवं स्पैरो प्रणाली के सुचारु एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिलवाया जाए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ई-ऑफिस ऑनबोर्डिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी, ताकि सभी अधिकारी-कर्मचारी डिजिटल कार्यप्रणाली के अनुरूप कार्य करने में दक्ष हो सकें। इस उद्देश्य से समस्त जिला कार्यालयों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण से जुड़ने हेतु वीसी लिंक: https://bharatvc.nic.in/join/3702741710 इसी प्रकार कॉन्फ्रेंस आई डी : 3702741710 और पासवर्ड : 622380 जानकारी साझा की गई है।
प्रशिक्षण की समय-सारणी अलग-अलग जिलों को पृथक रूप से भेजी गई है। सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर विसी में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण पूर्ण करें, ताकि ई-गवर्नेंस के इस महत्वपूर्ण पहल को सफलतापूर्वक लागू किया जा सके।
इस पहल का उद्देश्य शासन की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, दक्ष और समयबद्ध बनाना है। ई-ऑफिस और स्पैरो जैसे डिजिटल टूल्स से सरकारी कामकाज में तेजी आएगी तथा कार्यों की निगरानी एवं मूल्यांकन में भी सुगमता सुनिश्चित होगी।