दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – नगर पालिका के सभापति खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग एवं पार्षद वार्ड 11 के विकास तम्बोली ने अपने 50 वीं जन्मदिन को स्वक्षता दीदी जो हर घर से सूखा कचरा गीला कचरा निकालती हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी मिशन स्वक्ष भारत मिशन के अंतर्गत स्वक्षता अभियान में पूरे देश को स्वक्ष सुंदर गंदगी मुक्त बनाने का कार्य करती हैं करने को तो बहुत बडी जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण कार्य करतीं हैं लेकिन कोई इनको ऐसे मौके पर याद भी नहीं करता मैने सोंचा अपना जन्मदिन को अंतिम पंक्ति में कार्य करने वालों के साथ मनाया जाय तो हम सब वार्ड 13 के मणिकांचन कचरा सेंटर में जाकर सभी स्वक्षता दीदियों के साथ केक काटकर मुँह मीठा कराकर फल वितरण कर सभी स्वक्षता दीदियों के हाथों से मणिकांचन सेंटर में एक पेड़ अपने जन्मदिन के अवसर पर लगा कर मनाया जिसमे नगर पालिका के अध्यक्ष विजय सिन्हा जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश साहू पार्षद सुश्री नीतू कोठारी,गोलू कोसले की उपस्थिति रहे अध्यक्ष विजय सिन्हा सभापति विकास तम्बोली एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अपने अपने जन्मदिन शालगिरह वार्षिक श्रद्धा जैसे अनेकों पारिवारिक सुख दुख के कार्यक्रम में व्यर्थ खर्च न कर प्रकृति की रक्षा सुरक्षा जल के संवर्धन संरक्षण के दृष्टि से एक एक पेड़ अपनी माँ के व परिवार के नाम से जरूर लगाये यह आग्रह सभी लोगों से किये।
