दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल ने बीते मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टोरेट परिसर स्थित दृष्टि सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आम जनता की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को गंभीरता से सुना। जनदर्शन में जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिकों ने सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक विषयों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस जनसुनवाई में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। वहीं, गंभीर एवं जांच योग्य आवेदनों को समय-सीमा पंजी में दर्ज कराकर शीघ्र निराकरण के निर्देश सीईओ अग्रवाल ने दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए।
प्राप्त आवेदनों में से कुछ प्रमुख मामले मे वार्ड क्रमांक 2, विघानगर (बेमेतरा) निवासी चंद्रभान बंजारे ने साइबर ठगी से 4.50 लाख रुपये की राशि वापस दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम बांसा, तहसील बेरला के समस्त किसानों ने जमीन विवाद संबंधी समस्या रखी। ग्राम कोहड़िया, तहसील बेरला के निवासियों ने वजेश स्टील प्राइवेट लिमिटेड परियोजना का विरोध करते हुए परियोजना निरस्तीकरण की मांग की। वार्ड क्रमांक 17, बेमेतरा के रहवासियों ने गौरव पथ नवीन बाजार से सिघौंरी मार्ग तक की नाली सफाई की मांग रखी। ग्राम नेवनारा, तहसील बेरला के ग्रामवासियों ने चारागाह भूमि के उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे अनुचित अधिग्रहण को रद्द करने की मांग की।
इसके अतिरिक्त जनदर्शन में निराश्रित, दिव्यांग एवं वृद्धावस्था पेंशन, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, आवास योजना से वंचित हितग्राहियों की समस्या, आम रास्ता खुलवाने, खाद गड्ढा हटवाने, रकबा जोड़ने, जैसे महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े आवेदन भी प्राप्त हुए। सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने कहा कि जनदर्शन शासन और प्रशासन के बीच सेतु की तरह कार्य करता है। यहां प्राप्त जनशिकायतों के माध्यम से वास्तविक जमीनी समस्याओं की जानकारी मिलती है और त्वरित समाधान का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता से कार्य करें और प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज, तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
