दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट के दिशा सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। सीईओ श्री अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त के आयोजन को गरिमामयी, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायक रूप में मनाया जाए। सभी विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने साफ-सुथरे परिधान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गरिमा, बच्चों के परिधान (कस्ट्यूम) और प्रतिभागियों के समुचित अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल और 14 अगस्त को देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सभी शासकीय कार्यालयों में 14 व 15 अगस्त को रौशनी करने के निर्देश दिए गए हैं।

योजनाओं की प्रगति, जनशिकायतों और बाढ़ आपदा प्रबंधन पर व्यापक समीक्षा

बैठक में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, लोक सेवा गारंटी, राजस्व प्रकरणों, पीएम आवास, नक्शा-बटांकन, त्रुटि सुधार, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों के प्रकरण की गहन समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए।
सीईओ ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी लंबित और अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास पूर्ण नहीं होने या शिकायतों के समाधान में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मानसून के मद्देनज़र बाढ़ आपदा प्रबंधन पर चर्चा करते हुए उन्होंने राजस्व व अन्य विभागों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए संसाधनों और व्यवस्थाओं को तैयार रखें।

रजत जयंती वर्ष को लेकर गाइडलाइन – साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करें: सीईओ

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। राज्य शासन द्वारा 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक यह आयोजन दो चरणों में किया जाएगा प्रथम चरण 15 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 और द्वितीय चरण 1 नवम्बर 2025 से 6 फरवरी 2026 तक | सीईओ ने निर्देशित किया कि सभी विभाग इस दौरान साप्ताहिक कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार करें और हितग्राही मूलक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रजत जयंती कार्यक्रम राज्य शासन की मंशा के अनुरूप, जनभागीदारी और लोकहित को केंद्र में रखकर आयोजित किया जाए।
समय सीमा की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन, और सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। सीईओ ने निर्देश दिए कि मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए वार्ड, ग्राम पंचायत और जनपद स्तर पर नियमित निरीक्षण और प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता संबंधी प्रकरणों एवं शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता से करें और समय-सीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु फील्ड अमले की सक्रियता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नामांतरण, राशन कार्ड, राजस्व से जुड़ी सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के निर्देश भी दिए और स्पष्ट किया कि नियमित मॉनिटरिंग से ही सुशासन की भावना जमीनी स्तर तक पहुंचेगी |

कार्यालयों में समयपालन और निरीक्षण में लापरवाही पर सख्ती

बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे नियमित रूप से स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य दुकान, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। साथ ही सभी शासकीय कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यालय में अनुपस्थित रहने या कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ई-ऑफिस की प्रगति की भी समीक्षा की गई, अधूरी लॉगिन आईडी और लंबित तकनीकी मामलों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। साथ ही सभी जर्ज़र शासकीय भवनों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एडीएम अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, समस्त एसडीएम, जिला स्तरीय विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *