दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार – अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बारनवापारा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर, अधीक्षक बारनवापारा अभयारण्य आनंद कुदरिया, एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा सुनील खोब्रागड़े के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने कहा कि बाघ केवल एक वन्यजीव नहीं, बल्कि जैव विविधता की रक्षा का प्रतीक है। जहाँ बाघ सुरक्षित हैं, वहाँ पूरा पर्यावरण संतुलित रहता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में बाघों के संरक्षण की चेतना प्रसारित करे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बाघों के पारिस्थितिकी तंत्र में महत्व, बाघ संरक्षण की आवश्यकता, तथा वन्यजीवों के साथ सह-अस्तित्व के विषय में जानकारी दी गई। विद्यालय में उपस्थित प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय एवं सुश्री कविता ठाकुर ने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उन्हें वन्यजीवों की रक्षा के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बाघों के संरक्षण पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियों से सबको प्रभावित किया।