दैनिक मूक पत्रिका धरसींवा विधानसभा –
अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 अंतर्गत ग्राम सांकरा (निकों) के ग्रामीणों ने हो रही सड़क पार करने की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा और बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ दर्जनों गांव हैं. जिन्हें प्रत्येक दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पास कर अपना काम करना होता है. इस दौरान कई तरह की घटनाएं हो जाती है. ग्रामीणों के पास आने-जाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इस जगह पर ओवर ब्रिज की व्यवस्था हो जाए तो ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी, ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को खासकर बरसात के दिनों मे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों कि समस्यों को समझते हुए विधायक अनुज शर्मा ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिख कर ओवरब्रिज कि मांग किया था, ओवरब्रिज बनाने की मांग काफी समय से चली आ रही थी। लम्बी इंतज़ार के बाद मांग पूरी होने पर विधायक अनुज शर्मा ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 अंतर्गत ग्राम सांकरा (निकों) में ओवर ब्रीज निर्माण के बहुप्रतीक्षित मांग थी,हमारे निरंतर प्रयासों के बाद यहाँ ओवरब्रिज (VUP) बनाने की स्वीकृति मिल गई है हमारे मांग को अनुमति प्रदान करने पर मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी, माननीय रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हू ।इस ब्रीज के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को वर्षों से हो रही असुविधाओं और सड़क दुर्घटनाओं से अवश्य राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा।यह परियोजना जल्द शुरू होगी जिससे आवागमन सुरक्षित और सुगम होगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *