दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर- कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) द्वारा बास्तानार ब्लाॅक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोड़ेनार के कुमापारा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने की अनुमति प्रदान किए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल द्वारा दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
बास्तानार विकासखंड के ग्राम पंचायत कोड़ेनार के कुमापारा में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियों, ग्राम पंचायत, महिला समूहों, एवं वन सुरक्षा समितियों द्वारा 13 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन अवधि में अपने आवश्यक संपूर्ण दस्तावेजों सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।