लाश नदी में दफनाई, मोटरसाइकिल जलाई
दैनिक मूक पत्रिका महासमुंद। महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पांच दोस्तों ने मिलकर पुराने विवाद को लेकर युवक की जान ले ली। सबूत मिटाने के लिए पहले लाश को नदी में दफनाया गया और फिर उसकी मोटरसाइकिल को जला दिया। वहीं अब पिथौरा निवासी 25 वर्षीय युवक अमित चौधरी की हत्या कांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने हत्या के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है एयर एक अभी भी फरार है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पुराने विवाद के चलते अमित को उसके ही पांच दोस्तों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि, बीते 24 जुलाई को अमित चौधरी काम के लिए घर से निकला था, लेकिन फिर कभी लौटकर नहीं आया। 28 जुलाई को पीलवापाली जंगल में अमित की जली हुई मोटरसाइकिल मिली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच में 5 लोगों की संलिप्तता मिली, इन पांच आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।