दैनिक मूक पत्रिका महासमुंद। भ्रष्टाचार में नवाचार का सिलसिला थमा नहीं है। मरम्मत और रंगाई-पुताई के नाम पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने विभाग को 14.28 लाख रुपए का चूना लगा दिया। जांच में गोलमाल पाए जाने पर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
लोनिवि उपसंभाग सरायपाली की तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी शिखा पटेल ने 1.51 लाख रुपए तो तत्कालीन प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी अरविंद किशोर देवांगन ने 12.77 लाख रुपए का माप दर्ज किया गया था। इस तरह से इन दोनों अधिकारियों ने कुल 14.28 लाख रुपए का माप दर्ज किया था।
पैसे तो खर्च कर लिए, लेकिन काम नहीं होने की शिकायत पर मुख्य अभियंता, लोनिवि परिक्षेत्र रायपुर ने उच्च स्तरीय जाँच समिति का गठन किया था। समिति की जांच में खुलासा हुआ कि माप दर्ज किया गया, लेकिन वास्तव में उन कार्यों का निष्पादन कहीं नहीं हुआ था।
