दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर. पीएससी की कोचिंग करने आए छात्र के कमरे में युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। युवक सरगुजा क्षेत्र के लखनपुर से आकर यहां पढ़ाई कर रहा था। युवती भी सरगुजा क्षेत्र की रहने वाली है। यह मामला सरकंडा क्षेत्र के बंगालीपारा का है। पुलिस ने मामले की सूचना युवक-युवती के परिजनों को दी। पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, सरगुजा के लखनपुर में रहने वाला अर्श अली बंगाली पार्क के खेत्रपाल गली में किराए का मकान लेकर पढ़ाई करता है। वह सरकंडा क्षेत्र के ही एक कोचिंग क्लास में पीएससी की तैयारी कर रहा है। युवक द्वारा आए दिन अलग-अलग लड़कियों को अपने कमरे में लेकर आने और उसके कमरे में शराब और आपत्तिजनक सामान रहने की शिकायत मिली थी।

आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को दी। इसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग और पुलिस की टीम युवक के कमरे में दबिश दी। घर में अर्श अली के साथ एक हिंदू युवती मौजूद थी। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में एक ही बिस्तर पर थे। पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी।

पूछताछ में युवती को बहन बताने लगा युवक

पुलिस के साथ पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने युवक से युवती के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान वह पहले युवती को अपना दोस्त बता रहा था। जैसे ही मामला पुलिस में पहुंचा वह युवती को अपनी बहन बताने लगा, लेकिन पुलिस की पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *