दैनिक मूक पत्रिका कांकेर. – जिले में पहली बार ‘सावन सुंदरी क्वीन कांकेर 2025’ कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में पारंपरिक पहनावे, सांस्कृतिक झलक और प्रतिभा का शानदार संगम देखने को मिला है. कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने मिस और मिसेस कैटेगरी में भाग लिया था.

बता दें कि ये कार्यक्रम बी.बी. फाउंडेशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ है. इस कार्यक्रम को कुल तीन राउंड में आयोजित किया गया था. जिसमें बस्तर लुक, टैलेंट शो और हरी साड़ी राउंड के जरिए नारी शक्ति और सावन की सुंदरता को मंच पर जीवंत किया गया.

वहीं, विजेताओं की बात करें तो मिसेस कैटेगरी में रीना नाग और मिस कैटेगरी में डिंपल कश्यप विजेता रहीं हैं. इनको 5001 रुपए का नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी और क्राउन से नवाजा गया है. कार्यक्रम का आयोजन मिसेस इंडिया और मिसेस वर्ल्ड रह चुकी क्षमा बंजारे ने किया था.

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *