दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 13 अगस्त 2025 कर दी है। यह निर्णय अभिभावकों और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी इस सुनहरे अवसर से वंचित न रह जाए। अब तक आवेदन नहीं कर सके विद्यार्थी अब 13 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक अभ्यर्थी निम्न पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
अभ्यर्थी https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | वे सभी विद्यार्थी इस चयन परीक्षा के लिए पात्र हैं जो वर्तमान में (शैक्षणिक सत्र 2024) किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं। अन्य निर्धारित शर्तों को पूरा करते हैं, जैसा कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्देशित है। यह परीक्षा देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। जिला प्रशासन ने भी अनुरोध किया है कि इस जानकारी को अधिक से अधिक अभिभावकों और विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए, ताकि योग्य विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को समय पर आवेदन करवाएं और इस शैक्षणिक अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।
