आकांक्षी जिला विकासखण्डों को प्रदाय मेडल सूची में कुआकोंडा को मिला कांस्य पदक जिले को यह सम्मान दिलाने में मैदानी कर्मचारियों के अथक प्रयास और समर्पित सेवा भाव अभूतपूर्व-विधायक अटामी शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि और स्वास्थ्य एवं एनआरएलएम के 58 से अधिक कर्मचारियों को किया गया सम्मान
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – ऑडिटोरियम जावंगा गीदम में बीते गुरुवार को नीति आयोग के प्रतिष्ठित आंकाक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रमों के अन्तर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिले की इस उल्लेखनीय प्रगति पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों के सामुहिक प्रयासों प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी ने अपने उद्बोधन में मैदानी कर्मचारियों के योगदान को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास और समर्पित सेवा भाव से यह उपलब्धि अर्जित हुई हैै। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुसार पिछड़े जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य केन्द्र और राज्य की सभी जनहितकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक षत प्रतिषत पहुंचाना हैं और हमें प्रसन्नता है कि आज जिला जिन विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचा है इन्हीं योजनाओं का परिणाम है और इसके लिए सभी विभाग के मैदानी अमले जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र है। जिले को आज नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जो सम्मान दिया गया है इस संबंध में हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में दंतेवाड़ा जिले को विकास के आदर्श मॉडल जिला के रूप में स्थापित करेंगे। इस संबंध में उन्होंने जिले में शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य स्वरोजगार, पर्यटन संबंधी नवाचारी गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि जिले के विकास में तनमन से अपना योगदान देवें।
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने भी इस सम्मान के लिए अधिकारी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दन्तेवाड़ा को विकास के क्षेत्र में एक अलग नाम पहचान देने में अधिकारी कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका रही है। लोकहितकारी योजनाओं को अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है। लेकिन सभी के सम्मिलित प्रयास से यह संभव हुआ है आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि हम एकजुट होकर सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र को लेकर इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगें।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस मौके पर संपूर्णता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला दंतेवाड़ा को नीति आयोग के 5 विकास सूचकांक आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, कृषि में वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्डों की संख्या, शिक्षा में माध्यमिक स्तर पर कार्यात्मक विद्युत सुविधा वाले विद्यालयों का प्रतिशत, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर बच्चों को पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने वाले स्कूलों का प्रतिशत, स्वास्थ्य में पूर्णतः प्रतिरक्षित बच्चों का प्रतिशत (9-11 माह) (बीसीजी़डीपीटी 3़ ओपीवी3़खसरा 1) टीकाकरण में षत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रजत पदक प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह अन्तर्गत आकांक्षी विकासखण्डों में जिले के कुआकोंडा विकासखण्ड को संतृप्तिकरण सूचकांक सूची में कांस्य पदक दिया गया।
इसके अलावा पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत 98 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार आंकाक्षी जिला ब्लॉक कार्यक्रम के तहत पहली तिमाही के भीतर एएनसी के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, (100 प्रतिशत) ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत (100 प्रतिशत), ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध उच्च रक्तचाप की जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत (100 प्रतिशत), आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत (94.89 प्रतिशत) नियमित रूप से मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत (100 प्रतिशत), ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूहों के विरुद्ध परिक्रामी निधि प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत (84.69 प्रतिशत) रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नीति आयेाग द्वारा चिन्हांकित सूचकांकों से संबंधित विभागों के मैदानी कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य, पोषण षिक्षा, कृषि से संबंधित बिन्दुओं पर सराहनीय कार्य किया गया जिसके बलबूते जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। आगामी दिनों में भी आयोग द्वारा निर्धारित अन्य सूचकांक में भी शत प्रतिशत संतृप्तिकरण को सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सम्मानित कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे नये संकल्प और नये उत्साह के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने हेतु अग्रसर होवें।समारोह में शिक्षा , महिला बाल विकास, कृषि और स्वास्थ्य एवं एनआरएलएम के 58 से अधिक कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया इसके साथ ही मेंढका डोबरा में आकांक्षा हाट के स्व सहायता समूह भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम के अंत में विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित गमछा स्मृति स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा,पंचायत के उप संचालक मिथिलेश किसान, एपीओ श्रीमती कांति ध्रुव, नीति फेलोशिप सुश्री दिव्या कुमारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।