दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – मामले में तीनों आरोपियों द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से रखे थे बटनदार चाकू, आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही। गिरफ्तार आरोपी का नाम – 1. संजू केवट उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 कंवरपारा चांपा 2. सन्नी कंवर उम्र 26 वर्ष पता वार्ड नंबर 2 कंवरपारा चांपा 3. रविन्द्र उर्फ सागर कंवर उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर कंवरपारा चांपा
मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने पूर्व में थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर आगामी त्यौहार के मददेंजर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा से टीम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग हेतु रवाना किया गया था दौरान पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर अलग -अलग स्थान से 03 आरोपी संजू केवट, सन्नी कंवर एवं सागर कँवर निवासी कंवरपारा को पकड़ा जिसके कब्जे से अलग अलग 03 नग बटनदार चाकू जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता सहित स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
