दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा/सक्ती – नगर क्षेत्र में संचालित जल आवर्धन योजना के कार्यों की समीक्षा हेतु जांच टीम ने बीते गुरुवार को निरीक्षण किया। जांच दल में अपर कलेक्टर के.एस. पैकरा, पीएस एचई (मंडला) से अधिकारी, एसडीओ पवन अगवाल शामिल रहे। टीम ने शक्ति नगर के वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए तथा कार्य को इस प्रकार करने कहा कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान मिरौनी बैराज, महानदी प्लांट एवं टेमर में स्थापित जल संयंत्रों का भी दौरा किया गया। अधिकारियों ने संयंत्रों की स्थिति, जल आपूर्ति की व्यवस्था एवं तकनीकी संचालन की गहन समीक्षा की।
इस दौरान नगर पालिका इंजीनियर नायक, ठेकेदार प्रतिनिधि अंसारी, भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष नरेश यादव, मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एवं जिला उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र भी उपस्थित रहे।


टीम ने स्पष्ट किया कि जल आवर्धन योजना आमजन के जीवन से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed