दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर। नीति आयोग के आकांक्षी जिला और ब्लॉक का संपूर्णता अभियान के तहत चिह्नांकित 6 सूचकांकों में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए बस्तर जिले को राज्य स्तर पर आकांक्षी जिला का गोल्ड मेडल मिला है। इसके अलावा आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल को कांस्य पदक दिया गया है।
रायपुर के सर्किट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर जिले के पूर्व कलेक्टर विजय दयाराम के. और वर्तमान कलेक्टर हरीश एस को पुरस्कृत किया।
नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला व आकांक्षी ब्लॉक के तहत सम्पूर्णता अभियान 4 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक चलाया गया। इसका उद्देश्य 6 सूचकांकों में सम्पूर्णता प्राप्त करना था। आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) का उद्देश्य देशभर के 112 सबसे कम विकसित जिलों का प्रभावी रूप से कायाकल्प करना है। डेल्टा रैंकिंग के माध्यम से जिलों के बीच प्रतिस्पर्धा करवाई जाती है। बस्तर को यह अवार्ड वर्ष 2024 के लिए मिला है। इस दौरान बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम थे। उन्होंने डेल्टा रैंकिंग के लिए काफी मेहनत की थी, इसीलिए बस्तर को गोल्ड मेडल मिला। यही कारण है कि जब सम्मान समारोह हुआ तो वे भी पुरस्कार लेने पहुंचे।
