दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शिक्षा के मंदिर में दिखावे का खेल का कब होगा अंत मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत होने वाले गुणवत्ता विहिन कार्यों की हकिकत देखना हो तो वर्तमान में भोथीडिह के नव निर्मित अतिरिक्त शाला भवन निर्माण से अनुमान लगाया जा सकता है। की किस तरह पूरे जिले भर में ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर निर्माण कार्यों में दिखावे के लिए निर्मित किया गया है। जिनका उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों के उपर कड़ी कार्यवाही हो सके। भोथीडिह निर्माण कार्य में ठेकेदार पर यह कहावत
उल्टा चोर कोटवार को डाटे एकदम फिट हो रहा है ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच काफी नोक झोंक के दौरान शास. पूर्व माध्य. शाला की अतिरिक्त नया भवन कार्य भोथिडीह जिनकी स्वीकृति राशि-29.36 लाख है जो मुख्य मंत्री शाला जतन योजना के स्वी.वर्ष – 2024-25 का है जिसमें कार्य प्रारंभ का दिनांक – 28/12/2024 का उल्लेख स्कूल दिवाल र ठेकेदार के द्वारा बनाए गए सूचना पटल पर लिखा हुआ है
निर्माण कार्य एजेंसी का नाम का उल्लेख नहीं सिर्फ कार्य पालन अभियंता यात्रिकी सेवा उप.संभाग बेमेतरा लिखा हुआ है। एक और बेहतर विकास और निर्माण की बात करने वाली सरकार के खोखले दावे को ठेकेदारों ने स्पष्ट कर रहा है यह अनुमान लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जितने भी निर्माण कार्य जिले में हुआ है वह पूर्ण रूप से भारत सही हुआ है इसकी उच्च स्तरीय जांच अवश्य होनी चाहिए ताकि गद्दार और सरकार की आंखों में धूल झोंक कर सरकार की छवि खराब करने में तुले ठेकेदार एवं उनके काले करतूत पर पर्दा डालने वाले इंजीनियरों के खिलाफ में कड़ी कार्यवाही हो सके।

ठेकेदार के उपर गंभीर आरोप

शाला विकास समिति के अध्यक्ष कों जो उखाड़ना है उखाड़ लो कहते हुए पुलिस बुलाकर उठवा देने की धमकी से गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों का कहना था कि जो दलदली स्कूल प्रांगण है उसे सूखने देना चाहिए सूखने के बाद ही डीपीसी का कार्य किया जाए यदि ऐसा नहीं किया जाता तो कुछ ही दिनों के बाद में डीसी पूर्ण रूप से फट जाएगा जिससे नौनिहाल पढ़ने वाले बच्चों के हाथ पैर को नुकसान पहुंचा सकता है। ठेकेदार का क्या है कार्य कर चलते बनेगा गुंजाइश तो गांव के ही नोनीहाल बच्चों और ग्रामीणों को करना है इस दौरान कुछ हो जाता है तो जिम्मेदार अफसर के सिर पर कलंक का टीका झेलना पड़ेगा। इससे पहले ठेकेदार से मजबूती के साथ कार्य कराया जाए। यह पूरा वाक्य छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भोथीडीह का है जहां ठेकेदार के ऊपर शासकीय प्राथमिक स्कूल के सामने स्कूल ग्राउंड मे सीमेंटीकरण का कार्य किया जा रहा था, जिसमे ठेकेदार की घोर लापरवाही और निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप, ग्रामीणों और शाला अध्यक्ष ने ठेकेदार पर दलदल मे मुरुम बिना सूखे सीमेंट ढलाई करने का आरोप लगाया है, जो गुणवत्ता के मानकों का खुला उल्लंघन है। जिससे भविष्य में काफी नुकसान का सामना ग्रामीणों एवं शासन प्रशासन को झेलनी पड़ेगी।

ठेकेदार की धमकी

ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार को कार्य रोकने के लिए कहा गया, इस बात को लेकर जिम्मेदार अफसर को इंजीनियर को और विभाग की अधिकारियों को सूचित किया गया ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस बात को लेकर अनविभागी दंडाधिकारी सहित जिला पंचायत के सीईओ जनपद सीईओ तक को उनकी सूचना दी गई कि जिस तरीके से ठेकेदार मनमानी करते हुए दलदलीय क्षेत्र पर सिर्फ मुर्गी डालकर दलदल पर डीसी का कार्य करने का आरोप और शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत होने के बावजूद भी ठेकेदार मनमानी करते हुए कार्य शुरू कर दिया इस बात से नाराज ग्रामीणों ने हल्ला बोल दी और कार्य तत्काल बंद कराने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने लगी वही साल विकास प्रबंधक के अध्यक्ष को ठेकेदार धमकाते हुए नजर आए शाला विकास समिति के अध्यक्ष को ठेकेदार ने उठवा देने की धमकी भी दे दी।

इंजीनियर की भूमिका संदिग्ध

इस मामले में इंजीनियर की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है, जो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने से बचते नजर आए। इस बात को बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार से मिलकर इंजीनियर कार्य जल्दी से कर देने तथा गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले ठेकेदार को संरक्षण दे रही है ।

ग्रामीणों का आक्रोश : ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि क्या ठेकेदार अपने घर में भी इसी तरह की निर्माण कार्य करवाएगा? शासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और अभद्र व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश है।

प्रशासन से जांच की मांग: इस मामले में प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करने की मांग कि, ताकि शाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनी रहे और बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed