दैनिक मूक पत्रिका सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की संयुक्त टीम दुरनदरभा एवं बेदरे और आस-पास के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दाैरान दुरनदरभा के जंगल से सुकमा पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने एक ग्राम पंचायत के सरपंच की अपहरण के बाद हत्या में शामिल नक्सली हेमला बिच्चेम को गिरफ्तार किया है।
सुकम एसडीओपी तोमेश वर्मा ने बताया कि सरपंच केअपहरण व हत्या में शामिल हेमला बिच्चेम को दुरनदरभा के जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। उन्हाेने बतया कि 13 जून 2024 को जगरगुण्डा क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत के सरपंच का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। उसके बाद जन अदालत लगाकर मुखबिरी का आराेप लगाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 11/2024 दर्ज है, जिसमें नक्सली हेमला बिच्चेम नामजद आरोपी है। गिरफ्तार नक्सली हेमला बिच्चेम के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज बुधवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गयाा है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *