दैनिक मूक पत्रिका सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की संयुक्त टीम दुरनदरभा एवं बेदरे और आस-पास के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दाैरान दुरनदरभा के जंगल से सुकमा पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने एक ग्राम पंचायत के सरपंच की अपहरण के बाद हत्या में शामिल नक्सली हेमला बिच्चेम को गिरफ्तार किया है।
सुकम एसडीओपी तोमेश वर्मा ने बताया कि सरपंच केअपहरण व हत्या में शामिल हेमला बिच्चेम को दुरनदरभा के जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। उन्हाेने बतया कि 13 जून 2024 को जगरगुण्डा क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत के सरपंच का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। उसके बाद जन अदालत लगाकर मुखबिरी का आराेप लगाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 11/2024 दर्ज है, जिसमें नक्सली हेमला बिच्चेम नामजद आरोपी है। गिरफ्तार नक्सली हेमला बिच्चेम के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज बुधवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गयाा है।
