दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – बारसूर मुख्य नगरपालिका अधिकारी दी गई जानकारी अनुसार भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में कलेक्टर के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 02 से 15 अगस्त 2025 तक तीन चरणों में (प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त एवं तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025) तक किया जाना है, जो ’’हर घर तिरंगा’’, हर घर स्वच्छता, एवं स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग, थीम पर आधारित है। जिसके अंतर्गत बीते 07 अगस्त 2025 को शहीद चौक स्मारक, भारत माता चौक, चौक-चौराहों की साफ-सफाई एवं मुख्य मार्ग की सफाई नगर अध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण, निकाय के अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त सफाई कर्मचारी, स्वच्छता दीदीयां की उपस्थिति में की गई।
