बीजापुर@आशीष पदमवार।छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा सोमवार शाम बीजापुर पहुंचे। मंगलवार सुबह उन्होंने प्रातः 7 बजे चिकटराज मंदिर में दर्शन कर बाबा चिकटराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात उन्होंने भाजपा के स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की।
जिले की योग समिति एवं योग शिक्षकों के साथ हुई बैठक में सिन्हा ने योग के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि “करे योग, रहे निरोग” केवल एक नारा नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन का मंत्र है। उन्होंने आगामी महीनों में 10 दिवसीय योग शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि जिलेभर में योग जागरूकता अभियान को गति मिल सके।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष घासी राम नाग,उपाध्यक्ष संजय लुक्कड़, नगर पालिका अध्यक्ष गीता पुजारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष भुवन सिंह चौहान, , फुलचंद गागड़ा, पार्षद विक्रम दुधी, संजय गुप्ता, यशराज कन्नम, बसंती लिंगम, हितेश साहनी, पुरुषोत्तम भंडारी और यशोदा पैकरा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।