बरसात में पानी घुसने की समस्या से मिलेगी राहत
दैनिक मूक पत्रिका कांकेर – जिले के जनपद पंचायत नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरोना में लगातार हो रही बारिश के चलते कई घालों और घरों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गई थी। स्थिति को गंभीर देखते हुए सरपंच दीपिका वट्टी और पंचायत परिवार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाली की समस्या का समाधान करने के लिए रपटा निर्माण कार्य शुरू करवाया।
जानकारी के अनुसार भारी वर्षा के कारण गांव के कई हिस्सों में पानी नालियों से निकलकर घरों और सड़कों में प्रवेश कर रहा था, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसी समस्या को देखते हुए पंचायत ने तत्काल निर्णय लेते हुए जेसीबी मशीन बुलाकर कार्य की शुरुआत की।
इस कार्य के शुभारंभ के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों की पूरी टीम मौजूद रही। सरपंच दीपिका वट्टी और उपसरपंच दिनेश सहारे के नेतृत्व में पंचगण यशवंत सुरोजिया, मुकेश रजक, तामेश कोर्राम, वेशबत्ती सहारे समेत कई ग्रामीणों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।
ग्रामवासियों ने बताया कि पंचायत द्वारा समय रहते नाली और रपटा निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने से बरसात के दिनों में जलजमाव और घरों में पानी घुसने की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।
ग्रामीणों ने सरपंच, उपसरपंच और पूरे पंचायत परिवार का आभार व्यक्त करते को गंभीरता से लेकर तत्काल समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया, जो सराहनीय है।