दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति इस समय मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सरगर्म है। लंबे समय से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है और अब नेताओं की राजभवन में लगातार आवाजाही ने इन अटकलों को और भी हवा दे दी है। इसी कड़ी में सोमवार को रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई। हालांकि, मिश्रा और राजभवन की ओर से मुलाकात के एजेंडे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ देर पहले ही बिलासपुर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी राज्यपाल से करीब एक घंटे तक मिले थे। इन लगातार हो रही मुलाकातों ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को तेज कर दिया है कि मंत्रिमंडल विस्तार का समय अब बहुत नजदीक है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा और किन नए चेहरों को इसमें शामिल किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।
राज्य की सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि वरिष्ठ और युवा दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है ताकि राजनीतिक संतुलन कायम रखा जा सके। विधायक पुरंदर मिश्रा की यह मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार है या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संकेत छुपा है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। लेकिन इतना तय है कि राजभवन में लगातार हो रही मुलाकातों ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गर्मा दिया है और मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट अब तेज हो चुकी है।