दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर। बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भरनी गांव के आवाज़ पारा में बने एक आलीशान लेकिन अवैध चर्च को आज बुलडोज़र चलाकर ढहा दिया गया। आरोप है कि इस चर्च की आड़ में अवैध धर्मांतरण की गतिविधियां चलाई जा रही थीं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन से की थी।
मौके पर पहुंची टीम को यहां छोटे बच्चों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने की बात भी सामने आई। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि वे आगे भी धर्मांतरण के हर प्रयास का कड़ा विरोध जारी रखेंगे।
