गणित (गणित प्रकाश) और हिंदी (मल्हार) विषय पर शिक्षकों को मिल रहा मार्गदर्शन
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर/भैरमगढ़ – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था बीजापुर के निर्देशानुसार कक्षा छठवीं की नवीन पाठ्यपुस्तक पर आधारित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 19 अगस्त से किया गया। यह प्रशिक्षण 23 अगस्त 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन बालक आश्रम हिंगुम एवं बालक आश्रम धरमा में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।
प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर खंड स्रोत समन्वयक भैरमगढ़ ने कहा कि कोई भी प्रशिक्षण व्यर्थ नहीं जाता। प्रशिक्षण से मिली नई ऊर्जा और ज्ञान को हमें बच्चों की शिक्षा के आयाम से जोड़ना है।
इस प्रथम चरण में माध्यमिक शाला स्तर के शिक्षकों को कक्षा छठवीं की गणित (गणित प्रकाश) एवं हिंदी (मल्हार) विषय की नवीन पाठ्यपुस्तकों के अनुरूप शिक्षण पद्धति का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षक केदार देशमुख, लक्ष्मण हपका और दिनेश कुमार कड़ती द्वारा विषयवार मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक सहभागिता की।प्रशिक्षण से अपेक्षा है कि शिक्षकों की क्षमता में वृद्धि होगी और छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी।