दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर। हाईकोर्ट ने करंट से मौत के एक मामले में निचली अदालत द्वारा तय किए गए 4 लाख मुआवजे को संशोधित करते हुए इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है। डिवीजन बेंच जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत ने बिजली कंपनी की जिम्मेदारी तय करते हुए आदेश दिया कि तीन माह के भीतर शेष 6 लाख रुपए का भुगतान किया जाए। मामला जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम लीमगांव, चरौदा का है। यहां 6 अगस्त 2023 को 35 वर्षीय मनोज कुमार यादव खेत में पंप चलाते समय बिजली के तार की चपेट में आ गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनोज की पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता ने अदालत में 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग करते हुए कहा था कि वह मैकेनिक का काम भी करता था और करीब 10 हजार रुपए मासिक आय अर्जित करता था।जांजगीर-चांपा की निचली अदालत ने जुलाई 2024 में आदेश देते हुए परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा और 6% ब्याज देने का निर्णय दिया था। इससे असंतुष्ट परिजनों ने हाई कोर्ट में अपील दायर की।

सुनवाई में सीएसपीडीसीएल ने तर्क दिया कि मृतक अवैध रूप से बिजली लाइन से हुकिंग कर रहा था और इसी कारण हादसा हुआ, इसलिए विभाग पर कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। लेकिन हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के शैल कुमारी केस का हवाला देते हुए साफ कहा कि यह मामला स्ट्रिक्ट लायबिलिटी का है और बिजली कंपनी जिम्मेदार होगी। हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि कुल 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। पहले दिए गए 4 लाख रुपए घटाकर शेष 6 लाख रुपए तीन माह में परिजनों को दिए जाएं। इस राशि पर 6% वार्षिक ब्याज भी देना होगा, जो 31 अक्टूबर 2023 से लेकर भुगतान की तिथि तक लागू रहेगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *