दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – रजत जयंती वर्ष 2025 के प्रस्तावित गतिविधियों के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसमी (परियोजना-बेरला) में एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
बालिकाओं के लिए जागरूकता और प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के लिए साइबर जागरूकता सत्र, कैरियर काउंसलिंग, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्राओं को बताया गया कि जीवन में सही समय पर लिया गया निर्णय ही सफलता की कुंजी है, इसलिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर उचित मार्गदर्शन प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है।
प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान जया साहू, द्वितीय लीना धीवर, तृतीय अनामिका साहू कों प्राप्त हुआ | रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान झलक व टिकेश्वरी, द्वितीय हेमा व दामिनी, तृतीय तीर्थ निषाद व कनक। चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान द्विष्टि ध्रुव, द्वितीय यमुना सेवक, तृतीय रिद्वि।वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे विजेता एवं उपविजेता टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
25 वर्षों की उपलब्धियां और जागरूकता सत्र
इस अवसर पर छात्राओं को छत्तीसगढ़ राज्य की पिछले 25 वर्षों की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी, स्वास्थ्य एवं पोषण, बालिकाओं की सुरक्षा, कानूनी अधिकार, साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, माहवारी स्वच्छता, सोशल मीडिया पर सावधानियां, गुड टच-बैड टच, बाल संरक्षण संबंधी प्रावधान, चाइल्ड लाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 181 जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डॉ. विद्यानंद बोरकर, प्राचार्य ठाकुर सर, प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. दास, सेक्टर सुपरवाइजर, मिशन शक्ति हब से जिला मिशन समन्वयक राजीव कुमार वर्मा, जेंडर विशेषज्ञ तमन्ना और सेवन्तिका, सखी वन स्टॉप सेंटर प्रशासक राखी यादव, चाइल्ड लाइन से आशीष जायसवाल, व्यायाम शिक्षक भूपेन्द्र वैष्णव, आत्मरक्षा प्रशिक्षक भानुप्रसाद साहू सहित विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*इस तरह रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम बालिकाओं के आत्मविश्वास, जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
