रक्तदान मानवता की बहुत बड़ी सेवा – प्रहलाद रजक रक्तदान को हम महादान कहते है इससे लोगो की जान बचती है – डॉ चेतना मिश्रा


दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज़ बेमेतरा में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजित हुआ। यह शिविर संस्था द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महाअभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत पूरे देश के हजारों सेवा केंद्रों पर एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संस्थानों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बेमेतरा के प्रभु स्मृति भवन पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ अशोक बसोड़ , चेतना हेल्थ केयर बेमेतरा डायरेक्टर डॉ चेतना मिश्रा , समाधान कॉलेज डायरेक्टर अवधेश पटेल , प्रसिद्ध समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी शशि दीदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने विशाल रक्तदान अभियान 2025 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान अभियान संस्थान क़ी पूर्व मुख्य प्रसाशिका दादी प्रकशमणि जी कि 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे देश में एक साथ किया गया है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है इससे बड़ा कोई दान नहीं। आज हम देखते है कि कई जरुरत मंद लोगों को समय पर रक्त न मिलने से वह अपनी जान गवाँ देते है। रक्तदान एक बहुत बड़ी सेवा है ब्राह्मकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग नें पूरे देश में एक लाख यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा है। दादी प्रकाशमणि जी का जीवन मानवता की सेवा और विश्व बंधुत्व को समर्पित था, और इस प्रकार के सेवा कार्य उन्हीं के आदर्शों को आगे बढ़ाते हैं। रक्तदान को हम “महादान” कहते हैं, क्योंकि यह दान किसी गरीब या अमीर को नहीं, बल्कि इंसान को बचाने के लिए किया जाता है। रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं है, कोई दवा नहीं है और न ही कोई कृत्रिम विकल्प। रक्त केवल इंसान ही इंसान को दे सकता है।
कार्यक्रम में प्रहलाद रजक जी ने कहा कि एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो वह किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देता है। जब हमारे अंदर इंसानियत होती है तभी हम एक दूसरे की सेवा कर सकते है। बीते सोमवार को ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति दिवस पर जो रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह मानवता की सेवा में बहुत बड़ा उदाहरण है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान हर तरह की सामाजिक सेवा में आगे रहती है। हम लोग भी जब संस्था में आते एक अलग ही सुकून और शांति की अनुभूति होती है। इस तरह के संस्थान समाज मे सकारात्मकता बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आज इस रक्त दान शिविर के अवसर पर मुझे यहाँ आने का मौका मिला मैं सभी को इस पुनीत आयोजन की सफलता हेतु बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
CMHO जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक बसोड़ ने कहा कि नियमित रक्तदान दाता के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इससे शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है, रक्त स्वच्छ और पतला रहता है तथा हृदय रोगों की संभावना कम होती है।
कार्यक्रम में अवधेश पटेल जी ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि रक्त दान सभी को करना चाहिए, रक्त की कीमत तब पता चलती जब हमारे अपने किसी को आवश्यकता पडती है। सभी को इस तरह के पुण्य कार्य में सहयोगी बनना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज संस्था को साधुबाद देता हूँ जो इतना सुन्दर आयोजन संस्था के द्वारा रखा गया।
डॉ चेतना मिश्रा ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। सोचिए, इससे बड़ा पुण्य और क्या होगा? रक्तदान करने से हमें कोई हानि नहीं होती। बल्कि वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि नियमित रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज़ होती है, स्वास्थ्य अच्छा रहता है और हृदय रोग का खतरा भी कम होता है।
कार्यक्रम में ताराचंद माहेश्वरी ने रक्तदान शिविर के लिए सभी को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि “रक्तदान केवल किसी ज़रूरतमंद को जीवन देने का कार्य नहीं है, बल्कि यह करुणा, सहयोग और भाईचारे की सजीव मिसाल है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की सामूहिक प्रतिज्ञा भी दिलाई गई, जिसमें उन्होंने संकल्प लिया कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और दादी प्रकाशमणि के जीवन से प्रेरक प्रसंग सुनाए गए। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे आगे भी इस प्रकार के सेवाकार्यों में सक्रिय भागीदारी करेंगे और समाज में सहयोग एवं भाईचारे का संदेश फैलाएँगे।
रक्तदान महाअभियान का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ बेमेतरा और जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। रक्तदान महाअभियान ब्रह्माकुमारीज़ बेमेतरा ने नगरवासियों, युवाओं एवं समाजसेवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जिला चिकित्सालय ब्लड सेंटर बेमेतरा पहुँचकर रक्तदान करें और दादी जी के संदेश – “वसुधैव कुटुम्बकम” अर्थात पूरा विश्व ही एक परिवार है – को आत्मसात करें।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *