दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़/नारायणपुर –
नवागढ़ जनपद में रविवार को सरपंच संघ का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें नवागढ़ जनपद के सभी 111 पंचायतों के सरपंच एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।जहां सर्वसम्मति से सरपंच संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें लालन यादव को अध्यक्ष चुना गया है, उपाध्यक्ष सुरेश मायाराम गाड़े, उपाध्यक्ष मनोज साहू, सचिव रघुनाथ राजपूत, सह सचिव सुनील कोषाध्यक्ष मनीष साहू,सह कोषाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा शामिल हुए, चुनाव के बाद नवगठित टीम ने संगठन को मजबूत बनाने, सरपंचों की समस्या के निराकरण और पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। जनपद के सरपंचों ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा। पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी। विधायक एवं मंत्री दयालदास बघेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू, जिला सदस्य अंजु बघेल,जनपद अध्यक्ष खोरबहरा साहू ,सहित भारी संख्या में सरपंच मौजूद रहे व सभी लोगों ने शुभकामनाएं दी।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *