दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर- भैरमगढ़ के ज्वेलरी दुकान में 8 सितम्बर 2025 को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है।भैरमगढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है,वहीं तीन नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किए गए गहने बरामद किया गया है,जब्त गहनों की कीमत 1 लाख 15 हजार बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दुकान मालिक रावलमल सोनी ने 8 सितम्बर की रात थाना भैरमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से सोना-चांदी के आभूषण, चांदी की मूर्ति और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी हो गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों से पूछताछ कर चोरी का सामान बरामद किया। जप्त सामग्री में 16 जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, चांदी का सिक्का, चांदी की मूर्ति, आर्टिफिशियल हार सहित अन्य आभूषण और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी शामिल है। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 1.15 लाख आंकी गई है।पुलिस ने आरोपी सोनू पूनेम पिता बुधराम को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया, जबकि तीनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। घटना में शामिल अन्य दो नाबालिगों की तलाश जारी है।
