दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर- पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से 13 सितंबर को बीजापुर जिला मुख्यालय में पत्रकारों के लिए वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित जा रहा हैं । इसका विषय है “नक्सलवाद मुक्ति का मार्ग : सुरक्षा से समावेशी विकास की ओर”।
कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव और जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे भी शामिल रहेंगे।

कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पत्रकारों को दी जाएगी। इसमें खासतौर पर नक्सल समर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025, “माओइस्ट-फ्री पंचायत” अभियान, समर्पण करने वाले नक्सलियों को विशेष प्रोत्साहन, बस्तर क्षेत्र में सड़कों और पुलों का निर्माण, मोबाइल नेटवर्क और बिजली की सुविधा, ‘नियाद नेल्लनार’ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया जाएगा कि किस प्रकार सुरक्षा अभियानों और विकास कार्यों के माध्यम से नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में राज्य व केंद्र सरकार काम कर रही है।

पंचायतों को नक्सल-मुक्त घोषित करने पर विशेष अनुदान और बुनियादी ढांचे की तेजी से उपलब्धता ने स्थानीय लोगों में विश्वास जगाया है। पुनर्वास नीति के अंतर्गत हिंसा से प्रभावित परिवारों और समर्पित नक्सलियों को आर्थिक सहायता, आवास, रोजगार और शिक्षा के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस वार्तालाप कार्यक्रम से पत्रकारों को मौके पर चल रही योजनाओं की वस्तुस्थिति समझने और जनता तक सही जानकारी पहुंचाने का अवसर मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *