दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा-
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा आयोजित विज्ञान अनुसंधान यात्रा के अंतर्गत 13 से 18 सितम्बर तक कोलकाता में होने वाले 11वें विज्ञान संगम में कवर्धा ज़ोन के चार छात्र प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित विद्यार्थियों में श्रुति पांडेय एवं जान्हवी देवांगन (पीएमश्री सेजेस शिवलाल राठी, बेमेतरा) तथा मानसी गुप्ता एवं रागिनी चौरसिया (पीएमश्री सेजेस, पंडरिया) शामिल हैं। इन विद्यार्थियों के साथ पीएमश्री सेजेस शिवलाल राठी, बेमेतरा की जीवविज्ञान व्याख्याता श्रीमती स्मृति अग्रवाल को आधिकारिक एस्कॉर्ट नियुक्त किया गया है। प्रतिभागी दल 15 सितम्बर को रायपुर से कोलकाता के लिए रवाना हुआ। यात्रा के दौरान छात्र-छात्राएँ साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे तथा बिरला तारामंडल में आयोजित शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त वे अनुसंधान यात्रा से जुड़े विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। दल की वापसी 18 सितम्बर को होगी। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुसंधान प्रवृत्ति एवं सृजनात्मकता को बढ़ावा देना है। जिला शिक्षा अधिकारी गेदलाल चतुर्वेदी सहित स्थानीय शिक्षाविदों एवं अधिकारियों ने चयनित विद्यार्थियों और श्रीमती अग्रवाल को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं तथा विश्वास व्यक्त किया है कि यह दल कवर्धा ज़ोन और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *