दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – आगामी 17 सितंबर को कृषि उपज मंडी परिषद बेमेतरा में राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ एवं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत तथा पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अगुवाई में होने वाली वोटचोर गद्दी छोड़ अभियान की सभा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन बेमेतरा में बैठक हुई जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे गुरु रुद्र कुमार एवं पूर्व संसदीय सचिव गुरु दयाल सिंह बंजारे एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा उपस्थित रहे बैठक में भारी संख्या में जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 17 तारीख को होने वाली सभा हमारे बेमेतरा जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और इस कार्यक्रम को हम सभी को मिलकर ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है वही पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि बेमेतरा जिले में जिले वासियों को बताना है कि भाजपा किस तरह से वोट चोरी करके अवैध रूप से सत्ता पर काबिज है बैठक को पूर्व संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे ने भी संबोधित किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट का यह पहला आगमन है और वह आगमन भी लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा छेड़े गए वोटचोर गद्दी छोड़ अभियान की अभूतपूर्व सफलता तथा इस अभियान को मिलता हुआ भारी जन समर्थन को बेमेतरा जिले वासियों तक पहुंचाने आ रहे हैं हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 17 तारीख को होने वाले कार्यक्रम को बेमेतरा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करना है राज्य की भाजपा सरकार तथा केंद्र की भाजपा सरकार को बेमेतरा की धरती से यह मैसेज देना है कि अब ज्यादा दिन जनता इन्हें बर्दाश्त करने वाली नहीं है भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेताब है ऐसे में हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि हम बेमेतरा जिले वासियों के घर-घर जाकर उन्हें कार्यक्रम के बारे में बताएं और उन्हें कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करें इसके लिए हम सभी को युद्ध स्तर पर भीड़ न होगा समय काम है और काम ज्यादा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से बखूबी वाकिफ है और 17 तारीख को हम यह दिखा देंगे की बेमेतरा जिले की वोटचोर गद्दी छोड़ अभियान सभा पूरे देश भर में ऐतिहासिक है बैठक में बेमेतरा जिले भर से आए हुए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ललित विश्वकर्मा विपिन मिश्रा संतोष वर्मा लुकेश वर्मा रामबिहारी राजपूत जितेंद्र उपाध्याय रामेश्वर देवांगन रामेश्वर साहू सुशील साहू ओम दाऊ शशि प्रभा गायकवाड बालकुमारी ध्रुव सुशीला जोशी हरिश साहू सुरेंद्र तिवारी टी आर जनार्दन कविता साहू रीता पांडेय मिथलेश वर्मा सनत धर दीवान प्रणिश चौबे राजा चौबे प्रांजल तिवारी राजू साहू मोनल सिन्हा झम्मन बघेल विजय बघेल चंद्र प्रकाश साहू शुभम वर्मा सीमा टिकरिया हीरा देवी वर्मा जोगिंदर छाबड़ा मनोज शर्मा रवि रजक प्रवीण शर्मा सुनील नामदेव अरमान साहू आरिफ भाटिया शक्ति धर दीवान रास बिहारी कुर्रे नेतराम निषाद राजेंद्र वर्मा अमित वर्मा भरत पटेल टिकेंद्र परगनिहा भागवत साहू प्रतीक दुबे रामबिलास निषाद नवाज खान टोकेश्वर साहू मोहित वर्मा बहल वर्मा शिशिर शर्मा जावेद खान आशीष परगनिहा अर्पित परगनिहा गुरेंद्र वर्मा रोमन वर्मा राम खेलावन परगनिहा किशोर शर्मा फत्ते पटेल सहदेव सिन्हा लवकुश ठाकुर राजा साहू यशवंत साहू नमन परगनिहा सुमित राजपूत देवा गर्ग नेहा सुराणा योगिता साहू हरि साहू भावसिंह राज सूर्यकांत परगनिहा हरसेवक सिन्हा महानंद यादव धरम वर्मा जितेंद्र जोशी राजकुमार बंजारे नरेश सिन्हा संस्कार शर्मा सोहन साहू तोरण साहू कौनैन अली निलेश वर्मा भुवन साहू राजकुमार सेन गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत झगरू सिन्हा संदीप साहू सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
